इंग्लैंड ने एक दिसम्बर से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सिरीज के लिए आज 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी।
टीम में एंड्रयू स्ट्रास को शामिल नहीं किया गया है। मुख्य चयनकर्ता डेविड ग्रेवनी ने कहा कि स्ट्रास खराब फार्म के दौर से गुजर रहे है। उन्हें अपनी लय में आने के लिए कुछ वक्त चाहिए।
टीम इस प्रकार है - माइकल वॉन (कप्तान), जेम्स एंडरसन, इयान बेल, रवि बोपारा, स्टुअर्ट ब्रॉड, पॉल कोलिंगवुड, एलस्टेयर कुक, मैथ्यू होगार्ड, फिलिप मस्टर्ड, मोंटी पानेसर, केविन पीटरसन, मैथ्यू प्रायर, औवेंस शाह, रेयान साइडबाटम, ग्रीम स्वान।