इंग्लैंड का पूर्व तेज गेंदबाज लुईस गिरफ्तार
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर क्रिस लुईस को ड्रग्स की तस्करी के आरोप में गेटविक हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से दो लाख यूरो की कोकीन बरामद हुई।चालीस बरस के लुईस को क्राउले मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया। उनके पास फलों के डिब्बों में तरल रूप में चार किलो कोकीन थी। सेंट लुसिया से यहाँ पहुँचने पर सामान की नियमित जाँच के दौरान उसे बरामद किया गया। लुईस ने इंग्लैंड के लिए 32 टेस्ट और 53 वनडे खेले हैं। उनके साथ बास्केटबॉल खिलाड़ी चाड किरनोन को भी पकड़ा गया।