मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: उज्जैन (वार्ता) , बुधवार, 18 फ़रवरी 2009 (18:01 IST)

आरपी-चावला पहुँचे महाकाल की शरण में

भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रुद्रप्रताप सिंह एवं स्पिनर पीयूष चावला ने यहाँ विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में विधि-विधान से पूजा की।
महाकालेश्वर मंदिर सूत्रों के अनुसार ये दोनों खिलाड़ी प्रातः इन्दौर से यहाँ पहुँचे और उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की।

सूत्रों ने बताया कि भारत-इंग्लैंड सिरीज से पहले आरपी सिंह यहाँ दर्शन करने आए थे तब उन्होंने भगवान महाकालेश्वर से सिरीज जीतने की प्रार्थना की थी और भारत को इस सिरीज में कामयाबी मिली थी।

आरपी ने कहा कि उनकी प्रार्थना भगवान महाकाल ने पूरी की इसके लिए वे यहाँ अनुष्ठान करने व धन्यवाद ज्ञापित करने पहुँचे थे। पूजा-अर्चना के बाद दोनों खिलाड़ी इन्दौर के लिए रवाना हो गए।

उल्लेखनीय है कि आरपी एवं चावला का न्यूजीलैंड जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम में चयन नहीं हुआ है और यह टीम शीघ्र न्यूजीलैंड दौरे के लिए रवाना होने वाली है।