• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: डबलिन , सोमवार, 4 जून 2007 (00:36 IST)

आयरलैंड टीम का भव्य स्वागत

आयरलैंड टीम का भव्य स्वागत -
विश्व कप से पाकिस्तान जैसे महारथी को बाहर का रास्ता दिखाने और 'जाइंट किलर" बांग्लादेश को शिकस्त देकर क्रिकेट जानकारों की तारीफ पाने वाली आयरलैंड की टीम का स्वदेश वापसी पर समर्थकों की भीड़ ने स्वागत किया।

टीम के स्वागत के लिए देश के खेलमंत्री जॉन ओ डोनोग्वे भी डबलिन हवाई अड्डे पर मौजूद थे।

बीबीसी स्पोटर्स वेबसाइट ने उप-कप्तान काइल मैककालन के हवाले से लिखा है हम सभी लोगों के लिए यह परीकथा के समान है। हमें दुनिया की चोटी की टीमों के खिलाफ खेलने का मौका मिला।

विश्व कप में पहली बार हिस्सा ले रही आयरलैंड ने गुप चरण में पाकिस्तान को हराकर सनसनी फैलाई थी, जिसके दम पर उसे सुपर आठ चरण में जगह मिली थी।

पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराने के बाद आयरलैंड को आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भी जगह मिली है। वह दसवें स्थान पर है।