शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कोलकाता , सोमवार, 7 फ़रवरी 2011 (23:34 IST)

आईसीसी टीम को दिखाए काले झंडे

आईसीसी टीम को दिखाए काले झंडे -
आईसीसी का तीन सदस्यीय दल सोमवार को जब ईडन गार्डन्स का निरीक्षण कर रहा था तब कुछ प्रदर्शनकारियों ने उन्हें काले झंडे दिखाए तथा क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था के खिलाफ नारे लगाए।

प्रदर्शनकारियों ने बंगाल क्रिकेट संघ के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया। वे ‘वापस जाओ आईसीसी अधिकारियो’ के नारे लगा रहे थे। उनके हाथों में काले झंडे और बैनर थे।

एक बैनर पर लिखा था कि ‘हम कैब कोलकाता के खिलाफ क्रिकेट साजिश से घृणा करते हैं। विश्व कप मैच (भारत बनाम इंग्लैंड) बेंगलुरु को क्यों दिया गया।


उम्मीदें बढ़ीं : आईसीसी के तीन सदस्यीय दल ने ईडन गार्डन्स का दौरा किया जो विश्व कप के बाकी मैचों को लेकर अंतिम फैसले से पहले उसका आखिरी निरीक्षण माना जा रहा है।

ईडन गार्डन्स में चौबीसों घंटे नवीनीकरण का काम चल रहा है जिससे इस स्टेडियम की सूरत काफी हद तक बदली हुई लग रही है। आईसीसी दल ने 25 जनवरी को जब यहाँ का दौरा किया था तब से इसमें काफी सुधार दिख रहा है और इसलिए उम्मीद की जा रही है कि 15, 18 और 20 मार्च को होने वाले मैचों की मेजबानी उसके पास बरकरार रहेगी। (भाषा)