शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

आईपीएल नीलामी : धनकुबेरों की प्रतिष्ठा का सवाल

आईपीएल नीलामी : धनकुबेरों की प्रतिष्ठा का सवाल -
-शराफत खा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे संस्करण के लिए नीलामी शुक्रवार को हुई। नीलामी में धनकुबेरों ने खिलाड़ियों पर जमकर धन लुटाया। जैसा कि पहले ही उम्मीद थी कि इंग्लैंड के बल्लेबाज केविन पीटरसन आईपीएल के सबसे महँगे खिलाड़ी होंगे और हुआ भी वही। हालाँकि जो कीमत पीटरसन को मिली है, वह अनुमान से कहीं ज्यादा है।

पीटरसन के साथ उनकी राष्ट्रीय टीम के साथी एंड्रयू फ्लिंटॉफ को भी पीटरसन के बराबर धनराशि मिली। पीटरसन और फ्लिंटॉफ अपनी-अपनी आईपीएल फ्रैंचाइसी से 7 करोड़ 55 लाख रुपए वसूल करेंगे।

बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स टीम के मालिक विजय माल्या हर कीमत पर पीटरसन को अपनी टीम में लेना चाहते थे, क्योंकि उन्हें ट्वेंटी-20 फार्मेट के लिए एक बेहतर कप्तान की तलाश थी और पीटरसन इस भूमिका के लिए 'द बेस्ट च्वाइस' थे। बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स टीम मैनेजमेंट ने पीटरसन के लिए जमकर बोली लगाई और उन्हें आखिर सबसे ज्यादा कीमत देकर खरीद ही लिया। माल्या पीटरसन को टीम में शामिल करना अपना लक्ष्य बना चुके थे और इसी वजह से उनकी कीमत बढ़ी।

इसी तरह फ्लिंटॉफ से चेन्नई सुपर किंग टीम मैनेजमेंट लंबे समय से संपर्क में था और उन्हें अपने टीम मेंबर की तरह रख रहा था। इंडिया सीमेंट किसी भी कीमत में फ्लिंटॉफ को अपनी टीम में रखना चाहती थी, इसीलिए उसने फ्रेडी के लिए अधिकतम कीमत की बोली लगाई और अंत: फ्रेडी से अनुबंध कर ही लिया।

कहने का अर्थ यह ‍कि अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग पीटरसन और फ्लिंटॉफ को अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न नहीं बनाते तो इन दोनों खिलाड़ियों को इतनी कीमत नहीं मिलती। इसी तरह बांग्लादेश के मशरफे मुर्तजा के लिए अगर अन्य टीमें बढ़ाकर बोली नहीं लगातीं तो वे कोलकाता नाइट राइडर्स को कम कीमत में उपलब्ध हो सकते थे। कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुर्तजा को 2 करोड़ 92 लाख रुपए में अपनी टीम से जोड़ा।

नीलामी के दौरान एक और दिलचस्प नजारा देखने को मिला। इंग्लैंड के खिलाड़ी ओवैस शाह के लिए दिल्ली डेयर डेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स में बोली लगाने की होड़ चल रही थी। बोली की राशि औसत ही थी, लेकिन बीच में बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स ने शाह के लिए बढ़कर बोली लगाई, जिसके बाद उनकी कीमत में अचानक उछाल आया। आखिर दिल्ली डेयर डेविल्स ने बाजी मारते हुए शाह को 1 करोड़ 33 लाख रुपए में अपनी टीम से जोड़ा।

जिन खिलाड़ियों को भारी-भरकम कीमत अदा करके दो साल का अनुबंध दिया गया है, वास्तव में उनकी कीमत उतनी नहीं है, लेकिन धनकुबेरों ने आपसी होड़ में अपना वर्चस्व बताने के लिए खिलाड़ियों पर जमकर धन बरसाया है। आखिर सभी फ्रैंचाइजी टीम जानती हैं कि आईपीएल का वित्तीय ढाँचा इस तरह बनाया गया है कि अंत में किसी भी टीम मालिक को नुकसान न हो, इसीलिए नीलामी में किसी ने भी बढ़-चढ़कर बोली लगाने में गुरेज नहीं किया।