1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Updated :कानपुर (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (19:56 IST)

आईपीएल को झटका

सीएसए आईपीएल घरेलू टूर्नामेंटों सेमीफाइनल फाइनल
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के कारण अपने घरेलू टूर्नामेंटों की बलि देने के लिए तैयार नहीं है और उसने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में हिस्सा लेने से पहले स्टैंडर्ड बैंक प्रो 20 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल में खेलने का निर्देश दिया है।

इस निर्देश का मतलब यह होगा कि दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ और उनके साथियों को कानपुर टेस्ट के बाद घरेलू टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए स्वदेश लौटना होगा और वे 18 अप्रैल से शुरू होने जा रहे आईपीएल टूर्नामेंट के कम से कम पहले सप्ताह के मैचों में नहीं खेल पाएँगे।

दक्षिण अफ्रीकी टीम के मीडिया मैनेजर माइकल ओवेन स्मिथ ने बताया कि खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट के सेमीफाइनल (18 अप्रैल) और फाइनल (19 अप्रैल) खेलने के लिए स्वदेश लौटेंगे।

इससे पहले कहा गया था कि क्रिकेट अफ्रीका ने ग्रीम स्मिथ, जैक केलिस, एशवेल प्रिंस, मार्क बाउचर, मखाया नतिनी, मोर्ने मोर्कल, एबी डि-विलियर्स और डेन स्टेन को कानपुर टेस्ट के बाद भारत में ठहरने की अनुमति दे दी गई थी।