Last Updated :नई दिल्ली (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (19:56 IST)
आईएनएस की आईपीएल को चेतावनी
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मीडिया पंजीकरण की कड़ी शर्तों के खिलाफ समाचार पत्रों की प्रतिनिधि संस्था इंडियन न्यूज पेपर्स सोसाइटी (आईएनएस) ने भी आवाज उठाते हुए आज ट्वेंटी-20 मैचों की कवरेज में प्रतिकूल रवैया अपनाने की चेतावनी दी।
आईएनएस अध्यक्ष बाहुबलि शाह ने विज्ञप्ति में कहा कि आईएनएस निराशा के इस बात का जिक्र कर रहा है कि आईपीएल ने जो पंजीकरण के लिए जो संशोधित शर्तें रखी हैं, उनमें और पहली वाली शर्तों में अधिक अंतर नहीं है और असल में वह मीडिया के बौद्धिक संपत्ति अधिकार के मसले को समझने में असफल रहा है।
उन्होंने कहा कि आईपीएल अध्यक्ष ललित मोदी के साथ हाल की बातचीत में एडिटर्स गिल्ड ने जो विचार रखे थे, आईएनएस उनका समर्थन करता है।
उन्होंने आशा जताई कि मीडिया पंजीकरण के लिए गलत शर्तों को हटाने के लिए आईपीएल की तरफ से गंभीर प्रयास किए जाएँगे।