1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: अहमदाबाद (वार्ता) , सोमवार, 7 अप्रैल 2008 (18:53 IST)

अभ्यास में शामिल नहीं हुए कुंबले-भज्जी

दक्षिण अफ्रीका कानपुर अनिल कुम्बले हरभजनसिंह
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी क्रिकेट टेस्ट सिरीज के कानपुर में होने वाले तीसरे मैच से पहले भारतीय टीम ने सोमवार को कप्तान अनिल कुम्बले और ऑफ स्पिनर हरभजनसिंह की गैरमौजूदगी में यहाँ कड़ा अभ्यास किया।

भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट एक पारी और 90 रन से हारकर श्रृंखला में 0-1 से पीछे है। कुम्बले की ग्रोइन चोट का इलाज किया जा रहा है जबकि उनके सहयोगी स्पिनर हरभजन पेट की खराबी से जूझ रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे की खोज माने जा रहे दिल्ली के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भारतीय टीम में शामिल होने लिए अभी तक यहाँ नहीं पहुँच सके हैं।

इन खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम के अन्य सदस्यों ने नेट पर जमकर पसीना बहाया। भारत की एकदिवसीय तथा ट्वेंटी टीम के कप्तान विकेटकीपर महेन्द्रसिंह धोनी ने नेट पर काफी देर तक बल्लेबाजी की, मगर उन्होंने क्षेत्ररक्षण का अभ्यास नहीं किया।

फॉर्म में नहीं चल रहे तेज गेंदबाज रुद्रप्रतापसिंह की जगह टीम में शामिल किये गए मुनाफ पटेल ने भी नेट पर कड़ी मेहनत की। चोटिल कप्तान कुम्बले के कवर के रूप में टीम में शामिल किए गए ऑफ स्पिनर रमेश पवार ने भी नेट पर काफी देर तक गेंदबाजी का अभ्यास किया।