मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

अख्तर ने लगाए नसीम अशरफ पर आरोप

शोएब अख्तर
पाकिस्तान के स्पीड स्टार गेंदबाज शोएब अख्तर ने पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर नसीम अशरफ पर आरोप लगाते हुए कहा कि अशरफ ने मेरा क्रिकेट करियर खत्म करने के की कोशिश की।

इसी साल अगस्त में अशरफ ने पाकिस्तानी राजनीति में हो रही उथल-पुथल के बाद बोर्ड अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था।

शोएब अख्तर ने कहा कि अशरफ ने देश के क्रिकेट को खराब किया और बोर्ड का काफी धन बर्बाद किया। इस दौरान खिलाड़ियों के साथ भी अच्छा सुलूक नहीं किया गया।

अख्तर ने आगे कहा कि मैं नहीं जानता कि अशरफ को मुझसे क्या समस्या थी, लेकिन बोर्ड अध्यक्ष के तौर पर उनका व्यवहार काफी गैर जिम्मेदाराना था।

अख्तर ने कहा कि अशरफ ने मुझे 75 हजार रुपए महीने के अनुबंध में रखकर मेरा अपमान किया, जबकि मुझसे जूनियर कई खिलाड़ियों को दो लाख पचास हजार रुपए महीने के अनुबंध में जगह दी गई। शोएब ने कहा कि मुझे नहीं मालूम कि अशरफ क्या साबित करना चाहते थे।

रफ्तार के इस सौदागर ने सवाल उठाया कि मैं पिछले दस सालों से पाकिस्तान के लिए खेल रहा हूँ। नसीम अशरफ मेरे क्रिकेट करियर का फैसला करने वाले कौन होते हैं?