1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Updated :नई दिल्ली (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (19:56 IST)

अंतरराष्ट्रीय करियर पर ध्यान दें खिलाड़ी

ग्लेन मैग्राथ आईपीएल अंतरराष्ट्रीय करियर
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैग्राथ ने दुनियाभर के क्रिकेटरों को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बजाय अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को प्राथमिकता देने की अपील करते हुए यहाँ आशा जताई कि आईसीसी जल्द ही इस संबंध में ठोस कदम उठाएगी।

आईपीएल में दिल्ली डेयर डेविल्स के सदस्य मैग्राथ ने यहाँ पत्रकारों से इस संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा कि राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेलना अधिक महत्वपूर्ण है और मेरा मानना है कि खिलाड़ियों को आईपीएल या इस तरह की अन्य लीग के बजाय अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को प्राथमिकता देना चाहिए।

मैग्राथ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से भी इस पर गौर करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आशा है कि आईसीसी जल्द ही इस पर कोई ठोस कदम उठाएगी।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी संघ के हाल में किए गए एक सर्वे के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से अनुबंधित अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल की खातिर अपना करियर दाँव पर लगाने के लिए तैयार हैं।

पिछले साल अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहने वाले मैग्राथ हालाँकि आईपीएल में विशेषकर सचिन तेंडुलकर के साथ अपनी पुरानी प्रतिद्वंद्विता को फिर से जीवंत करने को लेकर काफी उत्साहित हैं।

उन्होंने कहा कि सचिन महान बल्लेबाज हैं और मेरे पूरे करियर में उनके साथ मेरा मुकाबला हमेशा दिलचस्प रहा है। मुझे ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में भी उनसे मुकाबले का इंतजार है।

मैग्राथ इसके अलावा डेयर डेविल्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग की अगुवाई में खेलने को लेकर भी उत्सुक हैं, जिनके साथ कभी उनका कड़ा मुकाबला चलता था। उन्होंने कहा कि सहवाग उत्कृष्ट और विध्वंसक बल्लेबाज हैं। मैं उनकी कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहा हूँ।

उन्होंने ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट को बल्लेबाजों का खेल बताया, लेकिन साथ ही कहा कि गेंदबाज भी चार ओवर में पाँसा पलट सकते हैं।

मैग्राथ ने कहा कि असल में ट्वेंटी-20 युवा खिलाड़ियों का टूर्नामेंट है, लेकिन इसमें आप अनुभव को नजरअंदाज नहीं कर सकते। अपने अनुभव के दम पर ऐसे खिलाड़ी काफी उपयोगी हो सकते हैं।

मैग्राथ से जब पूछा गया कि 35 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ियों के लिए क्या यह टूर्नामेंट वरदान है, उन्होंने कहा कि इससे उन्हें फिर से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला है। मैंने और शेन वार्न ने संन्यास ले लिया है, लेकिन आईपीएल हमारे लिए अच्छा मंच साबित हो सकता है।

इस तेज गेंदबाज को आशा है कि भारत के हाल के ऑस्ट्रेलिया दौरे में विवादों के केंद्र में रहे एंड्रयू साइमंड्स को भारतीय सिर-आँखों पर बैठाएँगे। उन्होंने कहा कि मैं क्रिकेट के प्रति भारतीयों के प्यार को जानता हूँ। वे निश्चित तौर पर साइमंड्स जैसे खिलाड़ी को अपनी सरजमीं पर खेलते हुए देखना पसंद करेंगे। आईपीएल में उनकी कीमत से भी यह साबित हो जाता है।