हमलों से बदली भारत की छवि-चैपल
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ग्रेग चैपल ने कहा है कि मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों से भारत का दौरा करने वाले खिलाड़ियों का रवैया बदलेगा और उन्हें ऐसा ही महसूस होगा जैसा वे पाकिस्तान दौरे पर महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दौरे पर खिलाड़ी खुद को असहज महसूस करते हैं, लेकिन अब मुंबई में आतंकवादी घटना से भारत दौरे पर खिलाड़ियों में यही भावना आएगी। भारतीय टीम के कोच रह चुके चैपल ने कहा कि मुझे लगता है कि इससे क्रिकेट पर काफी बड़ा प्रभाव पड़ेगा कि भविष्य में टूर्नामेंटों का आयोजन कहाँ और कैसे कराया जाएगा, इसलिए यह इससे जुड़े लोगों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण समय होगा। चैपल ने कहा कि मेहमान टीमें भारत को सुरक्षित महसूस करती हैं, लेकिन मुंबई में काफी संख्या में विदेशियों के मारे जाने के बाद इस रवैये में बदलाव होगा।