1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Updated :नई दिल्ली (वार्ता) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (19:56 IST)

स्नेप राजस्थान रॉयल्स के परफार्मेंस कोच

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड राजस्थान रॉयल्स' जेरेमी स्नेप परफार्मेंस कोच
इंग्लैंड के स्पिनर जेरेमी स्नेप को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड समर्थित इंडियन प्रीमियर लीग की 'राजस्थान रॉयल्स' टीम का परफार्मेंस कोच नियुक्त किया गया है। राजस्थान रॉयल्स ने बुधवार को इसकी घोषणा की।

स्नेप ने अपनी नई भूमिका के बारे में कहा कि परफार्मेंस कोच के रूप में मेरी भूमिका टीम को एक मजबूत इकाई के रूप में उभारने की होगी। राजस्थान रॉयल्स में विश्व के कुछ नामचीन खिलाड़ियों के साथ कुछ बेहद प्रतिभाशाली भारतीय नौजवान खिलाड़ी शामिल हैं।

इस टीम को प्रभावशाली इकाई के रूप में उभारने के लिए काफी काम करना होगा। गौरतलब है कि राजस्थान रायल्स के कप्तान तथा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व करिश्माई लेग स्पिनर शेन वार्न टीम के मुख्य प्रशिक्षक हैं।

अंग्रेज स्पिनर स्नेप खेल मनोविज्ञान में डिग्रीधारक हैं और उन्होंने पिछले साल वेस्टइंडीज में हुए विश्वकप के दौरान इंग्लैंड की टीम को मनोविशेषज्ञ के रूप में सेवाएँ दी थीं।

इस समय लीसेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए खेल रहे 34 वर्षीय स्पिनर ने वर्ष 2001 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने 10 एकदिवसीय मैचों में 31 के औसत से 13 विकेट हासिल किए थे।