मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. साइमंड्स की वापसी विघ्नकारी: स्मिथ
Written By भाषा

साइमंड्स की वापसी विघ्नकारी: स्मिथ

Symonds' return could be disruptive: Smith | साइमंड्स की वापसी विघ्नकारी: स्मिथ
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ का मानना है कि एंड्रयू साइमंड्स को अगर सतर्कता पूर्वक नियंत्रित नहीं किया गया तो इस ऑलराउंडर की ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम में वापसी विघ्नकारी साबित हो सकती है।

संडे मार्निंग हेराल्ड अखबार ने स्मिथ के हवाले से कहा कि मैं कह नहीं सकता कि उसकी (साइमंडस) वापसी से टीम पर क्या प्रभाव पड़ेगा और टीम का माहौल क्या होगा।

लेकिन यह एक विघ्नकारी कदम हो सकता है क्योंकि अगर कुछ मुद्दे अभी भी उसके जहन में हैं तो वह अन्य खिलाड़ियों के लिए परेशानी की बात हो सकती है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि टीम प्रबंधन उस (साइमंडस) पर किस तरह से नियंत्रण करता है।

साइमंडस को विवादों और घुटने के ऑपरेशन के बाद से राष्ट्रीय टीम से हटा दिया गया था लेकिन 22 अप्रैल से पाकिस्तान के खिलाफ अबुधाबी में शुरू होने जा रही वनडे श्रृंखला के लिए उसकी फिर टीम में वापसी हो गई है।

स्मिथ ने कहा साइमंड्स काफी अनुभवी क्रिकेटर है। उसने कई महत्वपूर्ण पारियाँ खेली हैं। वह एक शानदार क्षेत्ररक्षक है।