• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. समग्र प्रयास से मिली है जीत:संगकारा
Written By वार्ता

समग्र प्रयास से मिली है जीत:संगकारा

Kumar Sangakkara says Sri Lanka's victory | समग्र प्रयास से मिली है जीत:संगकारा
श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में सात विकेट से जीत दर्ज कर सिरीज अपने नाम करने के लिए अपनी टीम के खिलाड़ियों के समग्र प्रयास की सराहना की है।

एक समय पाकिस्तान के एक विकेट पर 285 रन बन चुके थे लेकिन इसके बाकी नौ विकेट महज 35 रन जोड़कर ही आश्चर्यजनक रुप से ध्वस्त हो गए। बेहद उतार-चढ़ाव वाले इस मैच में श्रीलंका को चौथी पारी में जीत के लिए महज 171 रन का लक्ष्य मिला जो उसने 31.5 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

मैच समाप्ति के बाद संगकारा ने पत्रकारों से कहायह जीत हमारे लिए बेहद खास है। हमारी टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि हमें इस मैच में इस तरह जीत मिलने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन असल बात है कि जब हम कुछ खास करना चाहते हैं तो टीम का कोई खिलाडी आगे आकर इसे अंजाम दे देता है।

संगकारा ने कहा कि इस सिरीज में जीत का श्रेय टीम के प्रत्येक खिलाडी और सहयोगी स्टाफ को जाता है क्योंकि यह गजब के टीम प्रयास का नमूना है। गौरतलब है कि युवा स्पिन गेंदबाज रंगना हेरात ने दूसरी पारी में 99 रन देकर पाँच विकेट लिया और मैन आफ द मैच नुवान कुलशेखरा ने 37 रन पर तीन खिलाड़ियों को आउट किया।

कप्तान ने इन दोनों खिलाड़ियों की खास तारीफ की। उन्होंने कहा कि यहाँ काफी गर्मी थी और पिच भी हमारा साथ नहीं दे रही थी, लेकिन इन गेंदबाजों ने अपने कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया।