शादी के प्रस्ताव पर राहुल द्रविड़ हुए गुस्सा (वीडियो)
Written By
WD
शादी के प्रस्ताव पर राहुल द्रविड़ हुए गुस्सा (वीडियो)
भारतीय क्रिकेट टीम में सोलह साल तक 'मिस्टर रियालबल' के नाम से मशहूर रहे राहुल द्रविड़ को हमेशा ही हमने मैदान में और मैदान के बाहर शांत देखा है, लेकिन जब द्रविड़ को 20 साल की एक युवती ने शादी के लिए प्रपोज़ किया तो वे उस पर गुस्सा हो गए।
दरअसल द्रविड़ को एमटीवी की यूनिट ने 'बकरा' बना दिया। एक लड़की को पत्रकार बनाकर द्रविड़ के पास भेजा गया और वहां उसने द्रविड़ के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, जिस पर 'द वॉल' का गुस्सा देखने लायक रहा।