रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

रोहित शर्मा का शतक, वेस्टइंडीज 3 विकेट खोकर 43

रोहित शर्मा का शतक, वेस्टइंडीज 3 विकेट खोकर 43 -
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच यहां वानखेडे स्टेडियम में खेले जा रहे सचिन तेंदुलकर के विदाई टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय पारी दो शतकवीरों के सहारे 495 रन बनाने में कामयाब हुई। चेतेश्वर पुजारा (113), रोहित शर्मा (नाबाद 111), सचिन तेंदुलकर (74) और विराट कोहली (57) की बदौलत भारत ने पहली पारी के आधार पर 313 रनों की लीड ले ली। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मेहमान टीम ने 43 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए है। वेस्टइंडीज की टीम अभी भी भारत से 270 रन पीछे है

* वेस्टइंडीज 3 विकेट खोकर 43 रन, दूसरी पारी में वेस्टइंडीज 270 रन पीछे
* अश्विन ने 12 रन देकर 2 और ओझा ने 12 रन देकर 1 विकेट लिया
* वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट आउट
* ब्रावो (11) को अश्विन की गेंद पर स्लिप में मुरली विजय ने लपका
* वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट आउट
* टीनो बेस्ट (9) प्रज्ञान ओझा की स्पिन का शिकार
* वेस्टइंडीज का पहला विकेट आउट
* अश्विन की गेंद पर किरोन पोलार्ड (9) को मोहम्मद शमी ने लपका

मुंबई में अपने करियर का दूसरा टेस्ट मैच खेलते हुए रोहित शर्मा ने उन हालातों में शतकीय पारी खेली, जबकि एक छोर से भारत 9 विकेट गंवा चुका था। रोहित ने मोहम्मद शमी को साथ लेकर दसवें विकेट के लिए साझेदारी करते हुए अपना शतक पूरा किया। रोहित ने अपने शतक के लिए 117 गेंदों का सामना किया और 10 चौके व 3 छक्के उड़ाए।

पदार्पण टेस्ट में लगातार दो पारियों में शतक लगाने वाले रोहित भारत के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन ने पदार्पण टेस्ट में तीन सैकड़े जड़े थे, जबकि सौरव गांगुली ने लगातार दो टेस्ट मैचों में शतक लगाए थे।

भारतीय पारी का अंतिम विकेट मोहम्मद शमी (11) के रूप में पैवेलियन लौटा। छक्का लगाने के प्रयास में वे नरसिंह की गेंद पर सीमा रेखा पर तैनात बेस्ट के हाथों लपके गए। रोहित और शमी के बीच अंतिम विकेट के लिए 80 रनों की भागीदारी निभाई गई। इस तरह भारतीय पारी 108 ओवरों में 495 रन बनाने में सफल रही। शिलिंगफोर्ड वेस्टइंडीज के सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 179 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। वेस्टइंडीज की पहली पारी 182 रनों पर सिमट गई थी।
FILE


भारत ने सातवें विकेट के रूप में आर. अश्विन को गंवाया। 30 रन बनाने वाले अश्विन गेब्रियल की गेंद पर फॉलो थ्रू में लपक लिया। चायकाल तक भारत ने 89 ओवर में 7 विकेट खोकर 413 रन बनाए।

चायकाल के बाद पहले ओवर में ही भुवनेश्वर कुमार आउट हो गए। उन्हें शिलिंगफोर्ड ने अपना पांचवां शिकर बनाया। इसके अगले ही ओवर में पॉवेल की बाउंड्री लाइन से सीधे थ्रो पर प्रज्ञान ओझा रन आउट हो गए। इस तरह भारत का स्कोर चायकाल के दो ओवर बाद ही 415/9 हो गया।

लंच के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 2 रन बनाकर टीनो ला बेस्‍ट की गेंद पर डेरेन सैमी के हाथों कैच दे बैठे। लंच से पहले सचिन तेंदुलकर 74 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे दिन लंच तक के खेल में भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 282 रन बना लिए थे। इस समय तक भारतीय टीम की कुल बढ़त 100 रन हो चुकी थी।

लंच के बाद कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया, वहीं पुजारा ने भी अपने कदम शतक की तरफ बढ़ाए। कोहली 57 रन बनाकर शिलिंगफोर्ड की गेंद पर सैमी को कैच थमा बैठे।

कोहली के आउट होने के बाद पुजारा ने अपने टेस्ट करियर का 5वां शतक पूरा किया। इस शतक के लिए पुजारा ने 144 गेंदों का सामना किया और 11 चौके लगाए। शतक के बाद पुजारा अधिक देर तक विकेट पर नहीं टिक पाए और शिलिंगफॅर्ड की गेंद पर उन्हीं को कैच थमा बैठे।

पुजारा 167 गेंदों में 113 रन बनाकर आउट हुए। इस समय तक भारत की स्कोर 4 विकेट पर 354 रन हो चुका था और पहली पारी में उसकी कुल बढ़त 172 रन हो चुकी थी।

देखिए सचिन तेंदुलकर की पारी की झलकियां

भारत-वेस्टइंडीज मुंबई टेस्ट का स्कोरकार्ड