• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मीरपुर , गुरुवार, 14 जनवरी 2010 (09:47 IST)

रितेश ने देखा त्रिकोणीय श्रृंखला का फाइनल

रितेश देशमुख
बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने गुरुवार श्रीलंका और भारत के बीच त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला का फाइनल देखा। रितेश अपनी आगामी फिल्म ‘रण’ के प्रचार के सिलसिले में यहाँ आए है।

उन्होंने कहा ‍कि मैं क्रिकेट का शौकीन हूँ और टीवी पर मैच देखता हूँ। यहाँ होने के कारण मैने सोचा के मैदान पर मैच देखा जाए।

उन्होंने कहा कि सचिन तेंडुलकर मेरे पसंदीदा क्रिकेटर है लेकिन वह इस श्रृंखला में नहीं खेल रहे हैं। उनके अलावा मुझे युवराजसिंह और महेंद्रसिंह धोनी की बल्लेबाजी पसंद है। (भाषा)