Last Modified: लंदन (भाषा) ,
बुधवार, 10 जून 2009 (18:11 IST)
राइडर अस्पताल में भर्ती
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज जेसी राइडर को ग्रोइन की चोट के कारण यहाँ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राइडर चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्वकप चैंपियनशिप में मंगलवार की रात खेले गए मैच में नहीं खेल पाए थे।
टीम मैनेजर डेव करी ने बयान में कहा कि जेसी लगातार असहज महसूस कर रहे थे और उन्हें आगे के उपचार और जाँच के लिए कल रात अस्पताल में भर्ती किया गया। उन्होंने कहा हमें आशा है कि अगले 24 घंटे में तस्वीर साफ हो जाएगी।
न्यूजीलैंड चोटिल खिलाड़ियों से परेशान है। उसके कप्तान डेनियल विटोरी कंधे की चोट से जूझ रहे हैं और अभी तक उन्होंने टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं खेला है जबकि मध्यक्रम के बल्लेबाज रोस टेलर की माँसपेशियों में भी खिंचाव है।
हालाँकि तेज गेंदबाज जेम्स फ्रैंकलिन के घुटने के दर्द के बावजूद अगले चरण के मैचों में खेलने की संभावना है।