Last Updated :नई दिल्ली (वार्ता) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:13 IST)
मेरी जान है क्रिकेट-गांगुली
अपने शानदार प्रदर्शन के लिए एशियन क्रिकेटर का पुरस्कार जीतने वाले भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि क्रिकेट उनकी जान है और वे इसे खेलना जारी रखेंगे।
गांगुली ने एक निजी चैनल से कहा मैं अच्छा खेल रहा हूँ और उम्मीद करता हूँ कि मैं क्रिकेट खेलना जारी रखूँगा। उन्होंने कहा क्रिकेट मेरी जान है और मैं इससे बहुत प्यार करता हूँ तथा जिंदगीभर प्यार करता रहूँगा, इसलिए अच्छा खेलना और लगातार बेहतर प्रदर्शन करना वाकई मुझे बहुत खुशी देती है।
यह पूछने पर कि क्या 36 की उम्र में भी वह अच्छा क्रिकेटर बने रह सकते हैं बंगाल टाइगर ने कहा मैं पिछले एक वर्ष से अच्छा खेल रहा हूँ। मुझे लगता है कि मैं इसे अपना शत-प्रतिशत दे रहा हूँ। मेरा इस बात में पक्का यकीन है कि क्रिकेट में आप उम्र के साथ ज्यादा परिपक्व होते जाते हैं।
उन्होंने कहा मैं एक बल्लेबाज के तौर पर परिपक्व हुआ हूँ। मैंने पिछले कुछ समय में जैसा प्रदर्शन किया, वैसा कभी नहीं किया था। अपने ऊपर आत्मविश्वास ही उन्हें दुनिया के श्रेष्ठ क्रिकेटरों की श्रेणी लाया है।
उन्होंने कहा मैं अच्छा खेल रहा हूँ और अगर मुझे अवसर मिलेगा तो मैं बेहतर प्रदर्शन करूँगा। मुझे लगता है कि खुद पर विश्वास होना बहुत जरूरी है, क्योंकि हो सकता है कि आप घंटों अभ्यास करते हों, लेकिन अगर आपको खुद पर विश्वास नहीं है तो आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं।