मलिक की नियुक्ति पर लतीफ का इस्तीफा
पूर्व टेस्ट कप्तान राशिद लतीफ ने लाहौर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी का मुख्य कोच सलीम मलिक को बनाए जाने के विरोध में विकेटकीपर कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। लतीफ ने कहा कि जब तक मलिक को आईसीसी से अनुमति नहीं मिलती और उसे क्रिकेट में फिर से अपनी गतिविधियाँ शुरू करने के लिए मंजूरी नहीं मिलती तब तक मलिक को अकादमी का मुख्य कोच बनाए जाने का बोर्ड का तर्क मुझे समझ नहीं आ रहा है। मलिक ने कल कहा पीसीबी के अध्यक्ष एजाज बट्ट ने लाहौर में एक बैठक में मुझे यह प्रस्ताव दिया था और मैंने यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। मलिक को यह प्रस्ताव अदालत के उन पर पीसीबी द्वारा 2000 में लगाए गए मैच फिक्सिंग के आरोपों से मुक्त होने कर देने के कुछ दिन मिला है। लतीफ ने कल अपना इस्तीफा भेज दिया और कहा कि मलिक नियुक्ति का विरोध करने का यह उनका अपना तरीका है। नब्बे के दशक में मैच फिक्सिंग मामले में फँसे मलिक की नियुक्ति का अन्य क्रिकेटरों ने भी विरोध किया है।