रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By ND
Last Modified: कटक , सोमवार, 22 मार्च 2010 (18:08 IST)

मंगूस बैट से तालमेल बैठाने में परेशानी

मंगूस बैट से तालमेल बैठाने में परेशानी -
ND
इंडियन प्री‍मियर लीग में भाग ले रहे कई खिलाड़ियों को नए मंगूस बैट से तालमेल बैठाने में काफी परेशानी हो रही है। एड गुरु मार्कस कोड्रिंगटन फर्नांडेज द्वारा विशेष तौर पर टी-20 क्रिकेट के लिए यह बल्ला बनाया गया है।

हालाँकि दिल्ली डेयरडेविल्स के स्थानापन्न कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा कि उन्होंने इस बल्ले का अभ्यास सत्र के दौरान उपयोग किया था, लेकिन उनके लिए यह कारगर नहीं रहा।

उन्होंने कहा कि यह कुछ अलग है। मैंने इसे नेट्स में भी उपयोग किया, लेकिन मेरे लिए यह नहीं चला। चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन इस मंगूस बैट का प्रचार रहे हैं। हेडन ने हाल ही में आईपीएल-3 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 43 गेंदों पर 93 रनों की मैच विजयी पारी खेली थी। (एजेंसी)