शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरफ फ्लॉप

भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरफ फ्लॉप -
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का 19 साल बाद वनडे सिरीज जीतने का सपना अधूरा ही रह गया। इसकी सबसे बड़ी वजह टॉप ऑर्डर का फ्लॉप होना रही।

सचिन, सहवाग, गंभीर की गैरमौजूदगी में जिन बल्लेबाजों को दक्षिण अफ्रीका में खेलने का मौका मिला, उसमें से अधिकांश ने निराश किया। हार की सबसे बड़ी वजह यही रही कि पूरी सिरीज में कोई भी सलामी जोड़ी मजबूत शुरुआत नहीं दे सकी।

रोहित शर्मा ने 5 मैचों में कुल 49 रन बनाए। पहले वनडे में 11, दूसरे में 9, तीसरे में 23, चौथे में 1 और पाँचवे वनडे में 5 रन का योगदान ही दे सके।

सुरेश रैना ने 5 मैचों में कुल 111 रन बनाए। पहले वनडे में 32, दूसरे में 11, तीसरे में 37, चौथे में 20 और पाँचवे वनडे में 11 रन का योगदान ही दे सके।

युवराज सिंह ने 5 मैचों में कुल 91 रन बनाए। पहले वनडे में 2, दूसरे में 53, तीसरे में 16, चौथे में 12 और पाँचवे वनडे में 8 रन का योगदान ही दे सके।

महेन्द्र सिंह धोनी ने 5 मैचों में कुल 75 रन बनाए। पहले वनडे में 25, दूसरे में 28, तीसरे में 5, चौथे में 2 और पाँचवे वनडे में 5 रन का योगदान ही दे सके।

उक्त आँकड़ों से साफ हो जाता है कि हमारे स्टार बल्लेबाजों ने अफ्रीकी विकेटों पर क्या गुल खिलाए। दो मैचों में यूसुफ पठान का बल्ला चला जबकि विराट कोहली ने 2 मैचों में 2 अर्धशतक जमाए। इन सभी खिलाड़ियों पर 'स्टार का टैग' लगा हुआ है लेकिन अफ्रीकी गेंदबाजों ने इनका यह 'टैग' नोंच डाला है। (वेबदुनिया न्यूज)