भारत-इंग्लैंड श्रृंखला के स्थल घोषित
माइकल वॉन की अगुआई में इंग्लैंड की टीम नवंबर- दिसंबर में जब दो टेस्ट और सात एकदिवसीय मैच खेलने भारत आएगी तो दोनों टीमों के बीच पहले टेस्ट की मेजबानी अहमदाबाद करेगा।बीसीसीआई जल्द ही इस श्रृंखला का अंतिम कार्यक्रम घोषित करेगा। दूसरे टेस्ट के आयोजन की जिम्मेदारी मुंबई को सौंपी गई है। सात मैचों की श्रृंखला का पहला एकदिवसीय मैच दिल्ली में खेला जाएगा।इंदौर, राजकोट, जमशेदपुर, कटक, गुवाहाटी और कानुपर को श्रृंखला के बाकी मैचों की मेजबानी सौंपी गई है। बीसीसीआई सचिव निरंजन शाह ने कहा कि अंतिम कार्यक्रम साजो सामान की सुविधा के आधार पर तय किया जाएगा।