भारतीय क्रिकेट के पांच ऐतिहासिक पल
वेबदुनिया डेस्क
आजादी के बाद भारतीय क्रिकेट ने एक लंबा सफर तय करके दुनिया में अपना मुकाम बनाया है। भारतीय क्रिकेट की कई उपल्धियां हैं, जो अहसास करवाती हैं कि भारत जेंटलमैन के इस खेल में सबसे आगे है। आइए नजर डालते है भारतीय क्रिकेट इतिहास के पांच ऐसे पलों पर, जब भारतीय टीम ने पूरी दुनिया में अपना सिक्का जमाया।
1983 विश्व खिताबी जीत
1983
में जब भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में विश्व कप खेलने के लिए रवाना हो रही थी तो किसी ने नहीं सोचा था कि यह टीम चैंपियन बनकर लौटेगी। भारत ने वेस्टइंडीज जैसी महाशक्तिशाली टीम को फाइनम मुकाबले में हराकर खिताब जीता। कपिल देव की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों ने गजब का जज्बा दिखाया और पूरी दुनिया में देश का मान बढ़ाया। यह पल भारतीय क्रिकेट इतिहास की अमूल्य धरोहर है।
2002
नेटवेस्ट सिरीज खिताबलॉर्ड्स के ही मैदान पर भारत ने 2002 नेटवेस्ट सिरीज के फाइनल में इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की कप्तानी में 2002 में भारत ने इंग्लैंड को नेटवेस्ट सिरीज की खिताबी जंग में पटखनी दी। उस समय इंग्लैंड के कप्तान हाल ही में भारतीय खिलाड़ियों को गधा कहने वाले नासिर हुसैन थे। जीत के बाद सौरव गांगुली ने अपनी कमीज उतारकर हवा में लहर दी थी। एक तरफ भारतीय टीम जीत की खुशियां मना रही थी तो दूसरी तरफ नासिर हुसैन मुंह लटकाए खड़े थे।