शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 2 दिसंबर 2009 (16:47 IST)

बीसीसीआई ने सहारा का अनुबंध बढ़ाया

बीसीसीआई ने सहारा का अनुबंध बढ़ाया -
FILE
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नया प्रायोजक ढूँढने के लिए जूझ रहे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सहारा का मौजूदा अनुबंध छह माह और बढ़ा दिया है।

शशांक मनोहर की अध्यक्षता में मार्केटिंग समिति की बैठक के बाद बीसीसीआई सचिव एन श्रीनिवासन ने कहा कि बोर्ड ने मौजूदा नियम और शर्तों पर ही सहारा का अनुबंध छह माह के लिए बढ़ा दिया है।

श्रीनिवासन ने कहा कि अनुबंध समाप्त होने से पहले एक और निविदा जारी करके इसके लिए बोलियाँ मँगवाई जाएँगी। सहारा का मौजूदा अनुबंध 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा था। सहारा ने 2006 में 313. 80 करोड़ रुपए का चार साल का करार किया था।

उन्होंने साथ ही घोषणा की कि श्रीलंका के खिलाफ दो ट्वेंटी-20 मैचों के टाइटल और मैदान अधिकार वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप को सवा तीन करोड़ रुपए प्रति मैच के हिसाब से बेचे गए हैं। (भाषा)