शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

बंगाल की टीम में खेल सकते हैं मुरलीधरन

बंगाल की टीम में खेल सकते हैं मुरलीधरन -
क्रिकेट इतिहास के सर्वाधिक सफल गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन अगले महीने असम के खिलाफ बंगाल की तरफ से रणजी क्रिकेट खेलते हुए दिख सकते हैं।

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) की चयन समिति के प्रमुख सम्बरन बनर्जी तथा राज्य टीम के कोच उत्पल चटर्जी ने बताया कि श्रीलंकाई ऑफ स्पिनर मुरलीधरन को 14 सदस्यीय बंगाल रणजी टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि मुरलीधरन के तीन नवंबर से असम के खिलाफ होने वाले पहले रणजी मैच में खेलने की पूरी संभावना है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कुछ समय पहले ही राज्यों को अपनी टीम में एक विदेशी खिलाड़ी रखने की अनुमति दी थी। सीएबी इसी नियम का फायदा उठाते हुए इस दिग्गज स्पिनर को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिशों में जुटा हुआ है।

सीएबी के संयुक्त सचिव अरूण मित्रा ने बताया कि राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया पिछले कई दिनों से मुरलीधरन के संपर्क में थे और मंगलवार तक उनकी भागीदारी संबंधी कोई नतीजा सामने आने की पूरी संभावना है।

डालमिया ने सीएबी का अध्यक्ष बनते ही यह ऐलान किया था कि बंगाल को रणजी के एलीट ग्रुप में दोबारा शामिल करना उनकी पहली प्राथमिकता है और उसी लक्ष्य को देखते हुए वह मुरलीधरन जैसे शानदार खिलाड़ी को टीम के साथ जोड़ना चाहते हैं।

गौरतलब है कि बंगाल गत वर्ष निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए एलीट ग्रुप से बाहर हो गया था। बंगाल रणजी टीम की कमान हरफनमौला लक्ष्मीरतन शुक्ला के हाथों में होगी।

इस टीम में मनोज तिवारी, रिद्धिमान साहा, रणदेव बोस और अशोक डिंडा जैसे प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों के अलावा अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल हैं।