अपने करियर के सबसे विकट दौर से जूझ रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग और उपकप्तान माइकल क्लार्क को संयुक्त रूप से एलेन बॉर्डर पदक दिया गया है।
दस बरस के इतिहास में पहली बार यह पुरस्कार दो खिलाड़ियों को संयुक्त रूप से दिया गया है। पोंटिंग और क्लार्क को 41 मत मिले। ज्यूरी ने पिछले 12 महीने में इन खिलाड़ियों के टेस्ट और वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन को आधार बनाया।
पोंटिंग को साथी खिलाड़ियों से 22, मीडिया और अंपायरों से 19 मत मिले, जबकि क्लार्क ने क्रमशः 21 और 20 मत पाए। इससे पहले 2004, 06 और 07 में पोंटिंग यह पुरस्कार हासिल कर चुके हैं। उन्होंने इस बार हैरानी जताते हुए कहा मैं वाकई हैरान हूँ। मुझे लगा था कि क्लार्क या मिशेल जॉनसन को यह पुरस्कार मिलेगा।
उन्होंने कहा टीम के लिए पिछला साल उतार-चढ़ाव भरा रहा। फिलहाल हर कोई हमारी आलोचना कर रहा है, लेकिन मुझे पता है कि हम बहुत खराब नहीं खेले हैं और आने वाला समय यह साबित कर देगा।