• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची (भाषा) , सोमवार, 4 जून 2007 (04:39 IST)

पाकिस्तान ने कप्तान मलिक के पर कतरे

पाकिस्तान ने कप्तान मलिक के पर कतरे -
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने नए कप्तान शोएब मलिक के पर कतरते हुए विदेशी दौरों के लिए टीम के चयन में उनके अधिकार सीमित कर दिए हैं।

बोर्ड के विश्वसनीय सूत्र ने कहा कि पीसीबी ने इंजमाम उल हक के साथ हुए अनुभव से सीख ली है, जो दौरा करने वाली टीम के चयन और अंतिम एकादश के चयन में अहम भूमिका निभाते थे।

सूत्र के अनुसार इसके बाद ही फैसला किया गया है कि चयन समिति ही दौरा करने वाली टीम और अंतिम एकादश चुनने का आखिरी निर्णय करेगी। एक सूत्र ने बताया जब इंजमाम कप्तान थे तो चयनकर्ता उन्हें चयन मामले में अपनी राय और विचार देते थे, लेकिन आखिरी फैसला उन्हीं का होता था।

पीसीबी की तदर्थ समिति ने शोएब मलिक को कप्तान बनाने के बाद फैसला किया कि टीम को 'इंजमाम संस्कृति' से पीछा छुड़ाना होगा, क्योंकि इससे चयनकर्ताओं समेत हर किसी के लिए काफी समस्याए खड़ी हो गई थीं।

उन्होंने कहा समिति ने यह भी महसूस किया कि टीम में इंजमाम के अधिकारों पर किसी का निंयत्रण नहीं था और चयन मामलों में कई गलत कदम उठाये गए, जो वसीम बारी जैसे कमजोर चयनकर्ता की मौजूदगी में और खराब हो गये थे।

सूत्र ने यह भी खुलासा किया कि समिति इस बात पर भी एकमत हो गई है कि इंजमाम के नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। हालाँकि उन्होंने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने और कप्तानी छोड़ने के बाद टेस्ट में खेलने की इच्छा जाहिर की थी।

सूत्र ने बताया कुछ बोर्ड अधिकारियों को लगता है कि इंजमाम युवा मलिक और कुछ करीबी खिलाड़ियों पर अपने प्रभाव के इस्तेमाल की कोशिश टेस्ट टीम में चुनने के लिए करेंगे, इसलिए उन्होंने शुरुआती कदम के तौर पर कप्तान से चयनकताओं को अधिकार दिए हैं।

उन्होंने कहा कि भविष्य में चयनकर्ता पूरी टीम या फिर अंतिम एकादश चुनने के लिए कप्तान कोच मैनेजर और उप कप्तान के साथ बैठेंगे, लेकिन आखिरी फैसला उन्हीं का होगा। सूत्र ने कहा इसका मतलब है कि बोर्ड ने चयनकर्ताओं को पूरी शक्ति दे दी है, जिससे मलिक अगर इंजमाम को टेस्ट टीम में लाने की कोशिश करें तो वह सफल न हो पाए।