मंगलवार, 29 जुलाई 2025
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची (भाषा) , बुधवार, 28 जनवरी 2009 (15:50 IST)

पाकिस्तान की तरह बेहाल है पाक क्रिकेट

पाकिस्तान
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से देश के क्रिकेट को सुधारने का आग्रह किया क्योंकि उनके अनुसार क्रिकेट की हालत देश के हालातों जैसी ही है।

खान ने कहा अगर जरदारी सचमुच पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की मदद करना चाहते हैं तो उन्हें इसे संस्थान बनाने की इजाजत देनी होगी। यह संविधान के आधार पर होना चाहिए और चयनित प्रतिनिधियों के साथ चुना हुआ अध्यक्ष होना चाहिए।

पाकिस्तान क्रिकेट में काफी उथलपुथल चल रही है। इसी के अंतर्गत पिछले हफ्ते श्रीलंका के हाथों एक दिवसीय मैचों में 234 रन से सबसे करारी शिकस्त और श्रृंखला 1-2 से गँवाने के बाद शोएब मलिक को कप्तानी से हटाते हुए उनकी जगह यूनिस खान को टीम की कप्तानी सौंपी गई।

तीन महीने में तीसरी बार पाकिस्तान क्रिकेट में इतना बड़ा उलटफेर किया गया। अक्टूबर में नसीम अशरफ के इस्तीफे के बाद जरदारी ने एजाज बट को पीसीबी अध्यक्ष बनाया। फिर बट ने टीम के खराब प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलियाई कोच ज्योफ ॉसन को बर्खास्त कर दिया।