इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन के पिता जावेद हुसैन का निमोनिया के बाद दिल और फेंफड़े के काम न करने के कारण शनिवार को निधन हो गया। वे 68 वर्ष के थे। उनके परिवार ने इसकी जानकारी दी।
वे करीब 45 दिन से सघन चिकित्सा इकाई में थे। वह इलफोर्ड शहर में कई काउंटी खिलाड़ियों के काफी मशहूर कोच थे। उन्होंने मद्रास राज्य के लिए आंध्रप्रदेश के खिलाफ 1964-65 में रणजी ट्रॉफी मैच खेला था। इसमें मद्रास ने जीत दर्ज की थी।