1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: डरबन (भाषा) , बुधवार, 23 अप्रैल 2008 (16:57 IST)

नतिनी ने क्रिकेट अकादमी लांच की

मखाना नतिनी दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट अकादमी
दक्षिण अफ्रीका के सफलतम क्रिकेटरों में शुमार तेज गेंदबाज मखाना नतिनी ने पिछड़े और निर्धन युवाओं की मदद के लिए क्रिकेट अकादमी लांच की है।

मखाया नतिनी क्रिकेट अकादमी इस तेज गेंदबाज की गृह प्रांत ईस्टर्न केप में बनाई जाएगी। जोहान्सबर्ग में लांच के अवसर पर बोलते हुए नतिनी ने कहा कि वह उन युवाओं को कुछ वापस देना चाहते हैं जो देश के लिए क्रिकेट खेलने के लिए उत्सुक हैं।

उन्होंने कहा जब आप इतने लंबे समय तक क्रिकेट खेलते हैं और आपने जो किया है लोग उसकी सराहना करते हैं तो यह काफी मायने रखता है। जब आप विरासत की बात करते हैं तो यह ऐसी चीज है, जो आप बच्चों और दक्षिण अफ्रीका को देना चाहते हैं।

इस अकादमी पर चार लाख डॉलर का खर्चा आने का अनुमान है और इसका निर्माण कार्य 2009 तक पूरा होने की उम्मीद है।