मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

द. अफ्रीका को जीत का भरोसा

दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान क्रिकेट टीम
दक्षिण अफ्रीका के कोच मिकी ऑर्थर ने सोमवार को कहा कि पिछले हफ्ते पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में शिकस्त के बाद उनकी टीम को वापसी करने का पूरा भरोसा है।

कल होने वाले तीसरे मैच से पहले ऑर्थर ने कहा हार के बाद टीम का मनोबल बढ़ाना मुश्किल नहीं है और यह कोई मुद्दा नहीं हैं।

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पाँच मैचों की श्रृंखला 1.1 से बराबर चल रही है। दक्षिण अफ्रीका ने पहला मैच 45 रन से जीता था, जबकि पाकिस्तान ने दूसरे मैच में जोरदार वापसी करते हुए 25 रन से जीत दर्ज की थी। दोनों ही मैच लाहौर में खेले गए थे। मेहमान टीम ने इससे पहले टेस्ट श्रृंखला में पाकिस्तान को 1.0 से शिकस्त दी थी।

ऑर्थर ने कहा इस दौरे के दौरान हमनें शानदार खेल दिखाया है। हमनें अपनी टीम के लिए ऊँचे मानक स्थापित किए हैं और इन मानकों को बनाए रखना चाहते हैं। ऑर्थर का मानना है कि एकदिवसीय मैच की दोनों पारियों के दौरान 35 ओवर के बाद गेंद बदलने के ए नियम से रन गति में इजाफा होगा।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा हाल में लागू किए गए नए नियम के बारे में ऑर्थर ने कहा गेंद बदलने के कारण अंतिम दस ओवरों में अधिक रन बनेंगे विशेषकर इस उपमहाद्वीप में।

उन्होंने कहा गेंद उतनी रिवर्स स्विंग नहीं करेगी जितना उसे करना चाहिए क्योंकि यह काफी सख्त होगी और बल्ले पर लगकर तेजी से जाएगी। ऑर्थर ने कहा कि बाकी दौरे के दौरान उनके गेंदबाजों को अपनी गेंदबाजी में निरंतरता लानी होगी।

उन्होंने कहा हम लगातार अंतिम ओवरों में अपनी गेंदबाजी का आकलन कर रहे हैं। हमारे पास विशेषज्ञ हैं जो हमारे लिए अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं लेकिन हमें अपनी गेंदबाजी में अधिक से अधिक निरंतरता लानी होगी।