Last Modified: मुंबई ,
सोमवार, 11 जनवरी 2010 (23:45 IST)
कैफ का शतक,एयर इंडिया जीता
मोहम्मद कैफ के 67 गेंद में 111 रन की बदौलत एयर इंडिया ने डी वाय पाटिल ग्रुप को 79 रन से हराकर 12.5 लाख रुपए इनामी राशि वाले ट्वेंटी20 टूर्नामेंट में जीत दर्ज की।
कैफ ने अपनी पारी में एक छक्का और 16 चौके लगाए। एयर इंडिया ने 20 ओवर में 174 रन जोड़े। जवाब में मेजबान टीम 16 ओवर में 95 रन ही बना सकी। अंकित चव्हाण ने तीन और पाल वी ने दो विकेट लिए।
एक अन्य मैच में ओएनजीसी ने टाटा एससी को 114 रन से मात दी। (भाषा)