• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: काराची (भाषा) , शुक्रवार, 12 दिसंबर 2008 (21:33 IST)

कराची में केवल दिन में ही मैच होंगे

कराची
शहर की कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने राष्ट्रीय वन-डे चैम्पियनशिप का आयोजन रात में नहीं करने का फैसला किया है। अब इस प्रतियोगिता के सभी मुकाबले दिन में ही आयोजिज किए जाएँगे।

पीसीबी के महानिदेशक जावेद मियादाद को कल से शुरू होने जा रहे इस टूर्नामेंट को स्थगित होने से रोकने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा।

मियादाद ने बोर्ड अध्यक्ष एजाज बट को समझाया कि अगर पाँच टीमों के इस एक दिवसीय टूर्नामेंट को स्थिगित कर दिया जाता है तो इससे क्रिकेट खेलने वाले देशों को पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति को लेकर गलत संदेश जाएगा।

मियादाद की पहल पर यह फैसला किया गया कि यह टूर्नामेंट स्थिगित नहीं किया जाएगा लेकिन सभी मैच दिन में ही खेल जाएँगे। पूर्व कार्यक्रम के अनुसार मैच फल्डलाइट में खेले जाने थे।

सूत्रों के अनुसार सभी मैच दिन में कराए जाने का फैसला शहर की खराब कानून व्यवस्था को देखकर लिया गया है। इस टूर्नामेंट में देश के चोटी के क्रिकेटर भाग ले रहे हैं।