• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

इंडीज-पाक में एलबीडब्ल्यू का नया रिकॉर्ड

विंडीज पाक एलबीडब्ल्यू रिकॉर्ड पगबाधा
वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच जॉर्जटाउन में कल समाप्त हुए पहले टेस्ट मैच में 20 बार बल्लेबाज पगबाधा यानी एलबीडब्ल्यू आउट हुए जो टेस्ट क्रिकेट में नया रिकॉर्ड है।

टेस्ट क्रिकेट के 135 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जबकि किसी मैच में आधे विकेट केवल एलबीडब्ल्यू के कारण गिरे। संयोग से इससे पहले का रिकॉर्ड भी वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच 1992-93 में पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए मैच के नाम पर था। उस मैच में एलबीडब्ल्यू के 17 फैसले दिए गए थे।

जॉर्जटाउन में रविवार को समाप्त हुए मैच में वेस्टइंडीज के नौ जबकि पाकिस्तान के 11 खिलाड़ी एलबीडब्ल्यू आउट दिए गए। पहली पारी में दोनों टीमों के पांच-पांच बल्लेबाज एलबीडब्ल्यू आउट हुए जबकि दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के चार और पाकिस्तान के छह बल्लेबाजों के खिलाफ पगबाधा की अपील पर अंपायरों की उंगली उठी। (भाषा)