गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

इंग्लैंड का लक्ष्य वनडे में भी व्हाइटवॉश

इंग्लैंड का लक्ष्य वनडे में भी व्हाइटवॉश -
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टिम ब्रेसनेन ने आज कहा कि वह विश्व चैम्पियन भारत के खिलाफ आगामी एकदिवसीय श्रृंखला में भी व्हाइटवॉश के लक्ष्य के साथ उतरेंगे।

भारत तीन सितंबर से पांच मैचों की वनडे श्रृंखला खेलेगा लेकिन चोटों के कारण टीम में पांच ऐसे खिलाड़ी नहीं होंगे जो विश्व चैम्पियन टीम का हिस्सा थे।

वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, हरभजन सिंह और जहीर खान एकदिवसीय श्रृंखला से पहले ही बाहर हो गये हैं जबकि गौतम गंभीर का भी सिर में लगी चोट के कारण इस श्रृंखला में खेलना संदिग्ध है।

ब्रेसनेन ने कहा, ‘भारत शायद प्रबल दावेदार हो क्योंकि उन्होंने कुछ महीने पहले ही विश्वकप जीता है लेकिन हमें घर में एकदिवसीय क्रिकेट में हराना मुश्किल है जैसा कि हमने श्रीलंका के खिलाफ दिखाया।’

'डेली मिरर' ने इस तेज गेंदबाज के हवाले से कहा, ‘अगर हम भारत के खिलाफ अच्छा खेल दिखाते हैं तो निर्धारित नतीजा हासिल कर सकते हैं। हमने टेस्ट मैचों में उन्हें काफी चोट पहुंचाई और एकदिवसीय मैचों में भी यही करना चाहते हैं।’ (भाषा)