मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची (भाषा) , रविवार, 1 मार्च 2009 (18:17 IST)

आसिफ पर लग सकता है जुर्माना

आसिफ पर लग सकता है जुर्माना -
मोहम्मद आसिफ पर पिछले साल दुबई में 19 दिन हिरासत में रहने के लिए सिर्फ जुर्माना लगाया जा सकता है क्योंकि मामले की जाँच कर रही पीसीबी द्वारा गठित जाँच समिति काफी कम मात्रा में अफीम रखने पर इस तेज गेंदबाज के खिलाफ कोई गंभीर सजा के लिए प्रयास नहीं कर रही।

ND
तीन सदस्यीय समिति पाँच मार्च को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की समाप्ति के बाद अध्यक्ष एजाज बट को अपनी सिफारिश सौंपेंगी और अगर बोर्ड सूत्रों की मानें तो समिति के आसिफ पर सिर्फ जुर्माने की सिफारिश करने की संभावना है सजा की नहीं।

जाँच समिति के एक सदस्य ने कहा कि हमें इस महीने के अंत तक जाँच पूरी करनी थी लेकिन कुछ दस्तावेजों की अनुपलब्धता के कारण सुनवाई में कुछ देरी हुई, लेकिन हम अपनी सिफारिशों को अंतिम रूप देकर अगले महीने के मध्य तक पीसीबी को सौंपना चाहते हैं।