• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , बुधवार, 4 फ़रवरी 2009 (19:42 IST)

आईपीएल को लेकर पीसीबी पर बरसे अकरम

आईपीएल
पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने बुधवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लताड़ लगाते हुए दावा किया कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे सत्र में भाग लेने के लिए विदेश मंत्रालय ने नहीं, बल्कि पीसीबी ने रोका है।

अकरम ने कहा मेरी जानकारी के अनुसार हमारे विदेश मंत्रालय ने पाक खिलाड़ियों को नहीं रोका है। मैं नहीं जानता कि पीसीबी ने ऐसा क्यों किया है।

उन्होंने कहा विदेश मंत्रालय ने पीसीबी और खेल मंत्रालय पर ही यह फैसला छोड़ दिया था। इसका मतलब यह नहीं था कि खिलाड़ियों को खेलने से रोका जाए। यह समाधान नहीं है।

अकरम ने मोबाइल ईएसपीएन से कहा कि यह फैसला हास्यास्पद स्थिति से कम नहीं है। उन्होंने कहा बोर्ड अहम मौकों पर सही निर्णय नहीं कर पाता, जिससे पाकिस्तान विश्व क्रिकेट से अलग हो रहा है।