मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

अफरीदी ने दिया नोटिस का जवाब

शाहिद अफरीदी
पाकिस्तान के एक दिवसीय कप्तान शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब दे दिया है। अफरीदी ने टीम प्रबंधन के साथ मतभेदों पर मीडिया में बयान दिए थे।

पीसीबी के एक सूत्र ने कहा कि बोर्ड को अफरीदी का जवाब मिला है लेकिन उसका ब्यौरा देने से इनकार कर दिया।

अफरीदी को उनके इस बयान के लिए नोटिस दिया गया था कि वेस्टइंडीज दौरे पर टीम प्रबंधन में मतभेद थे। उन्होंने मुख्य कोच वकार यूनुस का नाम नहीं लिया लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चयन के मसलों पर उनके मतभेद थे।

पीसीबी अध्यक्ष एजाज बट्‍ट ने कहा था कि वह इस मसले पर गौर करेंगे कि क्या वकार वाकई में चयन मामलों में दखल दे रहे हैं। (भाषा)