11वीं से करो वकील बनने की पढ़ाई
नई दिल्ली। अब लॉ पढ़ने वाले स्टूडेंट्स का सपना साकार होगा। सीबीएसई ने 11वीं 12वीं क्लास में ऑप्शनल पेपर के रूप में लॉ की पढ़ाई शुरू करने का निश्चय किया है। सीबीएसई की डायरेक्टर (अकादमिक शोध प्रशिक्षण) डॉ. साधना पाराशर ने कहा कि परिस्थिति और शिक्षाविदों और विशेषज्ञों से चर्चा के बाद बोर्ड एकेडेमिक सेशन 2013-14 से लॉ को ऑप्शनल पेपर के रूप में पेश करने जा रहा है। लॉ को एकेडेमिक सेशन 2013-14 से पहले पायलट परियोजना के आधार पर 11वीं कक्षा में 20 स्कूलों में पेश किया जाएगा। यह 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर होगा। उन्होंने कहा कि इस ऑप्शनल पेपर के रूप में 3 अन्य ऑप्शनल पेपर्स एवं लैंग्वेज पेपर के साथ पेश किया जाएगा। (एजेंसियां)