• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
  6. मंदी के खिलाफ बीमा नीति: ओबामा
Written By भाषा
Last Modified: वॉशिंगटन , शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2011 (09:05 IST)

मंदी के खिलाफ बीमा नीति: ओबामा

राष्ट्रपति बराक ओबामा
राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि रोजगार के अवसरों का निर्माण और अमेरिका में राजमार्गों, पुलों तथा स्कूलों के पुनर्निर्माण की उनकी योजना गिरती अर्थव्यवस्था के खिलाफ बीमा नीति में शामिल है।

उन्होंने रिपब्लिकन नेताओं को अमेरिकी जनता को यह स्पष्ट करने की चुनौती दी कि वे इन कदमों के खिलाफ क्यों हैं।

ओबामा ने कहा कि कर में कटौती और लोक निर्माण के करीब 450 अरब डॉलर के उनके पैकेज के खर्च किये बिना कम नौकरियां और कमजोर विकास होगा।

उन्होंने कहा कि अगर कर्ज से लदे यूरोप में हालात बिगड़ते हैं तो एक और आर्थिक मंदी की स्थिति में विधेयक संरक्षण प्रदान करेगा। (भाषा)