• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
  6. जापान में बेरोजगारी की दर घटी
Written By भाषा
Last Modified: तोक्यो (भाषा) , शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2009 (19:59 IST)

जापान में बेरोजगारी की दर घटी

जापान
जापान में बेरोजगारी की दर अगस्त माह में घटकर 5.5 प्रतिशत पर आ गई है। इससे पिछले महीने यह रिकार्ड 5.7 फीसद की उँचाई पर चली गई थी। जापान सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

हालाँकि बाजार में आशंका थी कि अगस्त में बेरोजगारी की दर 5.8 प्रतिशत पर पहुँच जाएगी। पुरुषों में बेरोजगारी की दर जुलाई के 6.1 प्रतिशत से घटकर अगस्त में 5. 8 फीसद रह गई है। वहीं इस दौरान महिलाओं में बेरोजगारी की दर 5.1 प्रतिशत से 5प्रतिशत पर आ गई है।

हालाँकि श्रम मंत्रालय द्वारा जारी एक और सर्वेक्षण के अनुसार अगस्त में प्रत्येक 100 नौकरी तलाशने वाले लोगों में से सिर्फ 42 को नौकरी मिल पाई। यह आँकड़ा जुलाई से मिलता-जुलता है।

जापान की कई कंपनियाँ खासकर निर्यातक कंपनियों ने वैश्विक आर्थिक मंदी से माँग घटने कारण नौकरियों और उत्पादन में कटौती की है।