• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 11 जुलाई 2010 (18:51 IST)

24 जुलाई को ‘आयकर दिवस’

भारत
भारत में आयकर व्यवस्था की शुरुआत के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयकर विभाग ने 24 जुलाई को आयकर दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है।

वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 1860 में सबसे पहले एक शुल्क के तौर पर आयकर की शुरुआत की गई थी, यह उस साल 24 जुलाई से अमल में आया। इसलिए विभाग ने इसी दिन को आयकर दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है। इस अवसर पर विभाग राजधानी में एक कार्यक्रम का भी आयोजन करेगा। इस कार्यक्रम का उद्‍घाटन वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी करेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि इस अवसर पर विभाग कुछ अधिकारियों को भी सम्मानित करेगा। इसके साथ ही इस दिन विभाग अपना प्रतीक चिन्ह भी जारी करेगा। विभाग इस साल को यादगार बनाने के लिए डाक टिकट और सिक्के भी जारी करने की योजना बना रहा है। (भाषा)