मंगलवार, 1 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , शुक्रवार, 30 मई 2014 (20:03 IST)

नेटवर्क-18 का शेयर उछला

नेटवर्क18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लि
मुंबई। नेटवर्क-18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लि. का शेयर शुक्रवार को करीब 20 प्रतिशत उछल गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के नेटवर्क-18 तथा उसकी अनुषंगी टीवी 18 ब्रॉडकास्ट लि. का 4,000 करोड़ रुपए में अधिग्रहण करने की घोषणा से कंपनी के शेयर चढ़े हैं।

नेटवर्क 18 मीडिया का शेयर बंबई शेयर बाजार में 19.93 प्रतिशत मजबूत होकर उच्च सर्किट सीमा को छूता हुआ 54.15 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्‍सचेंज में यह 19.6 प्रतिशत मजबूत होकर 54.40 पर बंद हुआ।

कंपनी का बाजार पूंजीकरण 942.70 करोड़ रुपए बढ़कर 5,667.70 करोड़ रुपए रहा। टीवी 18 का शेयर 0.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 35.15 अंक पर बंद हुआ।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल ने नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लि. के अधिग्रहण के लिए कल इंडीपेन्डेंट मीडिया ट्रस्ट (आईएमटी) को 4,000 करोड़ रुपए का वित्त पोषण करने को मंजूरी दे दी। (भाषा)