मार्च 2007 के महीने में भारत का कुल आयात 16382.94 बिलियन डॉलर रहा जो कि पिछले वर्ष के 13811.65 मिलियन डॉलर के व्यापार से काफी अधिक रहा।
इस वर्ष कच्चे तेल के आयात के क्षेत्र में भारत ने कुल 4597.64 मिलियन डॉलर तेल आयात किया, जबकि पिछले वर्ष आयातित तेल की मात्रा 4202.92 मिनियल डॉलर थी।
इस साल का कुल व्यापार घाटा 56738.77 रहा, जो पिछले वर्ष के 39630.72 मिलियन डॉलर से कहीं अधिक रहा।