• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) , शुक्रवार, 2 जनवरी 2009 (21:01 IST)

सेज में 93500 करोड़ का निवेश

सेज में 93500 करोड़ का निवेश -
देश में तेजी से बढ़ रहे विशेष आर्थिक क्षेत्र एसईजेड यानी सेज में अब तक 93500 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश हो चुका है और साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिला है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने ये आँकड़े उपलब्ध कराते हुए बताया है कि निर्यात कारोबार में भी ये क्षेत्र पीछे नहीं हैं। सेज क्षेत्रों से इस साल 125950 करोड़ रुपए का निर्यात होने की उम्मीद है। पिछले चार साल में इन क्षेत्रों से निर्यात में चार से पाँच गुणा तक वृद्धि हो चुकी है।

देश में स्थापित विभिन्न सेज में इस साल 30 सितंबर तक 93507.23 करोड़ रुपए का निवेश हुआ और तीन लाख 62 हजार 650 लोगों को रोजगार के अवसर मिले। अब तक 531 सेज को औपचारिक तौर पर मंजूरी दी गई है।

इनमें 174 मंजूरियाँ क्षेत्र विशेष और बहुउत्पादीय सेज के लिए दी गई हैं। इनमें कपड़ा एवं परिधान, चमड़ा, फुटवियर, ऑटोमोबाइल कलपुर्जे और इंजीनियरिंग क्षेत्र के सेज प्रमुख हैं।