Last Modified: नई दिल्ली ,
बुधवार, 20 जून 2007 (17:13 IST)
सबसे बड़ा वेयरहाउस
देश की अग्रणी लॉजिस्टिक्स सेवा कंपनी इंडो आर्या लॉजिस्टिक्स ने हरियाणा के हसनगढ़ में देश का सबसे बड़ा क्षेत्रीय वितरण केंद्र (रीजनल डिस्ट्रिब्यूशन सेंटर- आरडीसी) स्थापित करने की घोषणा की है।
5,14,000 वर्गफुट में स्थापित यह वेयरहाउस इतना बड़ा है कि इसमें विश्व के छः सबसे बड़े हवाई जहाजों को भी आसानी से रखा जा सकता है या दूसरे शब्दों में कहें तो यह इतना बड़ा है कि मेलबोर्न क्रिकेट क्लब ग्राउंड जैसे दो मैदान इसमें समा सकते हैं।
इसमें करीब 85000 टन सामग्री का भंडारण करने की सुविधा है और इस प्रकार यह भारत का सबसे बड़ा वेयरहाउस है। इस वेयरहाउस को उन्नात टेक्नोलॉजी की मदद से वैज्ञानिक तौर-तरीकों से बनाया गया है और इसमें प्री-इंजीनियरिंग बिल्डिंग (पीईबी) जैसी खूबियों का इस्तेमाल किया गया है।
गैलवेल्यूम शीट, प्लोरिंग के लिए वीडी टेक्नोलॉजी, डॉक लैवलर्स और बड़े आकार की शेल्टर केनॉपी की व्यवस्था की गई है, जिनकी बदौलत कंपनी के ग्राहकों को मिलती है विश्वस्तरीय ढाँचागत तंत्र की सुविधाएँ। भारतीय लॉजिस्टिक्स उद्योग का यह नया चमत्कार दिल्ली एनसीआर में प्रस्तावित कुंडली मानेसर पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे के नजदीक स्थित है, और इस तरह भारतभर में कहीं से भी पहुँचना आसान है।
इस वेयरहाउस का निर्माण 6 माह के रिकॉर्ड समय में किया गया है। वेयरहाउस में सभी प्रकार की सुविधाओं को उपलब्ध कराया गया है। 46 फुट की अधिकतम ऊँचाई वाले इस वेयरहाउस में 49 टर्बो वेंटीलेटर और 146 लूवर्स लगे हैं। इस वेयरहाउस को पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल बनाने तथा ऊर्जा की कम खपत सुनिश्चित करने के लिए इंडो आर्या ने इसमें वर्षा जल संचयन की व्यवस्था पर भी भारी निवेश किया है और यह 2.5 लाख लीटर बारिश का पानी स्टोर करने में समर्थ है।
साथ ही यहाँ ग्रेविटी वेंटीलेटर लगाए गए हैं, जो बिजली के बगैर काम करते हैं और 4 प्रश नेचुरल स्काई लाइट का भी इंतजाम है, जिनसे बिजली की बचत में मदद मिलती है। वेयरहाउस के उद्घाटन अवसर पर फ्यूचर ग्रुप के श्री किशोर बियानी भी उपस्थित थे।