• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 15 दिसंबर 2009 (20:10 IST)

मौसम का असर चीनी उत्पादन पर-पवार

शरद पवार
FILE
कृषि मंत्री शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि वर्तमान चीनी मौसम 2009-10 के दौरान भी चीनी के उत्पादन पर मौसम का प्रभाव पड़ने की आशंका है।

पवार ने लोकसभा में प्रेमदास तथा ईटी मोहम्मद बशीर के सवालों के लिखित जवाब में बताया कि प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों के कारण गन्ने के उत्पादन और उत्पादकता में कमी के परिणामस्वरूप पिछले चीनी मौसम 2008-09 में चीनी का कम उत्पादन हुआ और मौजूदा चीनी मौसम 2009-10 के दौरान भी चीनी के उत्पादन पर इसका प्रभाव पड़ने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि चीनी का उत्पादन कम होने के कारण चीनी की माँग और उपलब्धता में अंतर हो गया और चीनी की कीमतों में वृद्धि हो गई। (भाषा)