• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुम्बई (भाषा) , शनिवार, 3 जनवरी 2009 (16:25 IST)

बीओआर ने ब्याज दर आधा फीसदी घटाई

बीओआर ने ब्याज दर आधा फीसदी घटाई -
निजी क्षेत्र के ऋणदाता बैंक ऑफ राजस्थान (बीओआर) ने कहा कि उसने विभिन्न अवधि में परिपक्व होने वाली जमा की ब्याज दर में 0.5 फीसदी की कटौती की है।

बीओआर ने कहा कि जमा की नई ब्याज दर पाँच जनवरी से प्रभावी होंगी। बैंक द्वारा आज जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि इसके साथ ही एक साल में परिपक्व होने वाले जमा की ब्याज दर 9.6 फीसदी होगी जबकि इससे पहले इसकी ब्याज दर 10.10 फीसदी थी।

बीओआर ने कहा कि इसी तरह 15 महीने की जमा पर ब्याज दर घटाकर 10 फीसदी कर दी गई जो पहले 10.35 फीसदी थी। वरिष्ठ नागरिकों को अलग-अलग समय में परिपक्व होने वाली जमा पर 0.5 फीसदी की अतिरिक्त ब्याज दर दी जाएगी।

गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में 0.5 फीसदी की कटौती कर पाँच फीसदी करने के कुछ समय बाद बैंक ने भी अपने ब्याज दर में कटौती किए जाने की घोषणा की है।